कमाल का कंडोम ! !
साउथ अफ्रीका की डॉक्टर सॉनेट एहलर्स ने दावा किया है की उन्होंने बीस वर्षों की रिसर्च के बाद एक ऐसा फीमेल कॉन्डम डिवेलप किया है जो न सिर्फ बलात्कार को रोकेगा बल्कि बलात्कारी को तुरंत सजा भी देगा. इस कंडोम से उन महिलायों को ख़ास फ़ायदा होगा जो किसी अनजान व्यक्ति के साथ डेट पर जा रही हों या उन्हें जोखिम भरी जगह पर अकेले आना जाना हो. रेप एक्स नाम के इस ख़ास कंडोम में अंदर कंटीली परत लगी होती है जो बलात्कार का प्रयास करने वाले को अपना शिकार बनाती है, इससे बलात्कार का प्रयास करने वाले को अत्यधिक दर्द का अहसास होता है और जब वो इस कंडोम की पकड़ को छुड़ाने की कोशिश करता है तो ये पकड़ और मजबूत हो जाती है, फिर वो न तो वह चल फिर पाता है और न ही टॉयलेट जा सकता है. अब देखना ये है कि भारत में इसका इस्तमाल कौन और किस रूप में करेगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
waise us mahila ke baare me kya kaheinge jise pahle se pata ho ki balatkaar ho sakta hai?
ReplyDeleteSandeep bhai ye un mahilaon ke liye hai jinka mood kabhi kabhi achanak badal jaata hai
ReplyDeleteis condom ko mahilayen pahnegi kaise
ReplyDelete