बाल्टी में क्या था ??????
खबर नॉएडा में एक खबरिया चैनेल के ऑफिस की है. बड़े बॉस का कमरा ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर था. एक दिन अचानक फर्स्ट फ्लोर पर कहीं से पानी भरने लगा. पता लगाया गया तो देखा बड़े सर के बाथरूम की नाली जाम हो गयी है इसीलिए पानी ओवरफ्लो कर रहा है. प्लंबर और स्वीपर को बुलाया गया. उन्होंने बाथरूम से नीचे आने वाला पाइप खोला. उस वक्त मैं नीचे से ऊपर जा रहा था. देखता क्या हूँ की वो लोग ख़ामोशी से हंस रहे हैं और पाइप से बाल्टी में कुछ भर रहे हैं. उत्सुकता हुई, करीब गया, एक दो लोग और पहुँच गए. बाल्टी में जो देखा उसे देख कर सब थोडा सा मुस्कुराये पर कुछ बोले नहीं क्योंकि साथ में ही कुछ बड़े सर के चाटुकार भी खड़े थे. आधी बाल्टी कंडोम से भरी थी और साथ में फटे हुए रैपर भी. एक साथ कई खूबसूरत चेहरे आँखों के सामने से निकल गए. अगले दिन से सबकी उत्सुकता बड़े सर के रूम की तरफ और भी ज्यादा बढ़ गयी. फिर अंदर जाने वाला हर चेहरा चटकारेबाजों के लिए रोज़ नयी काल्पनिक कहानी बनता रहा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
such a very interesting n funny truth
ReplyDelete